भारत के महान सपूत बिरसा मुंडा पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फ़िल्म ‘द लीजेंड ऑफ़ लॉर्ड बिरसा’ बनाने का ऐलान



18 वीं सदी में भारत में राज करनेवाले अंग्रेजों से लोहा लेनेवाले वीर योद्धाओं में बिरसा मुंडा का नाम आज भी सम्मान और गर्व के साथ लिया जाता है. अंग्रेजों द्वारा किसानों से लगान वसूली के खिलाफ़ उनके द्वारा खड़े किये गये उग्र आंदोलन ने देश को ग़ुलामी से मुक्ति के लिए भी प्रेरणा दी थी. ऐसे महान सपूत पर ‘इंटरनैशनल सिल्वर डॉलर’ नामक प्रोडक्शन हाउस ने एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की भव्य फ़िल्म बनाने का ऐलान आज कर दिया है. उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और कई भाषाओं में बनाई जानेवाली इस फ़िल्म का नाम ‘द लीजेंड ऑफ़ लॉर्ड बिरसा’ रखा गया है.

अपने कारनामों से अंग्रेजों को टक्कर देनेवाले और देश को आज़ादी के लिए प्रेरित करनेवाले बिरसा मुंडा पर बन रही इस फ़िल्म में देश के जाने-माने कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में होंगे और फ़िल्म बनाने में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तकनीशियनों का सहयोग भी लिया जाएगा. इस फ़िल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर में शुरू होगी और इसे झारखंड के खूंटी और रांची के आसपास के इलाकों में शूट किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि फ़िल्म की पूरी शूटिंग एक ही शेड्यूल में यानि 75 दिनों में पूरी कर ली जाएगी. फ़िल्म की 80 फ़ीसदी शूटिंग झारखंड में करने का निश्चय किया गया है.

ग़ौरतलब है कि ‘द लीजेंड ऑफ़ लॉर्ड बिरसा’ में भारत के महान सपूत बिरसा मुंडा का रोल निभाएंगे सुच्ची कुमार जिनका ताल्लुक वाराणसी से है. अभिनय के साथ-साथ मॉडलिंग की दुनिया में भी अपनी पहचान रखनेवाले सुच्ची कुमार को साल 2021 में ‘विश्व मॉडल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है. मॉडलिंग के‌ क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए सुच्ची कुमार को और भी कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा गया है.

ग़ौरतलब है कि सुच्ची कुमार ने बिरसा मुंडा की जिंदगी को बड़े पर्दे पर साकार करने के लिए अभी से मशक़क़्त शुरू कर दी है. उन्होंने अपनी भूमिका को सजीव बनाने और वीर योद्धा बिरसा मुंडा की तरह दिखने के लिए अपना वजन 30 किलो तक कम कर लिया है!

‘द लीजेंड ऑफ़ लॉर्ड बिरसा’ के निर्देशक की कमान निर्देशक प्रवीण मदन राज डोडेजा के हाथों में होगी. उन्होंने ही फ़िल्म का लेखन भी किया है. SRFTI से स्नातक संतोष स्वर्णकार इस फ़िल्म‌ के छायांकन की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. फ़िल्म में एक्शन सीन्स फ़िल्माने के लिए एलिस्टर मैज़्ज़ोटी को नियुक्त किया गया है और फ़िल्म का संपादन अविनाश वलज़दे द्वारा किया जाएगा.

‘द लीजेंड ऑफ़ लॉर्ड बिरसा” को जाने-माने व्यवसायी और बड़ी-बड़ी फ़िल्मों के फ़ाइनेंसर रहे भरत शाह के ‘वीआईपी फ़िल्म्स’ बैनर तले प्रस्तुत किया जाएगा.

Published by Bollyvision

Insight of Bollywood Happenings

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started